Science Gk Question Online Tast Part-2

Science Gk Question Online Tast Part-2

Science Gk Question Online Tast   मे आप को हर Online Test मे Science Samanya Gyan के Questions है। ये सभी Science Gk Questions, last previous year question paper मे से है। आप इन सभी Questions को ध्यान से Answer दे।


Q.1.उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब-
(A) वास्तविक तथा सीधा होता है
(B) वास्तविक तथा उल्टा होता है
(C) काल्पनिक तथा सीधा होता है
(D) कल्पनिक तथा उल्टा होता है




(C) काल्पनिक तथा सीधा होता है


Q.2.दूध की शुद्धता किस यंत्र से मापी जाती है-
(A) लैक्टोमीटर
(B) फैदोमीटर
(C) हाइड्रोमीटर
(D) टेकोमीटर




(A) लैक्टोमीटर


Q.3.मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है-
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) एक लेंस




(A) उत्तल दर्पण


Q.4.पानी में हवा का बुलबुला किस तरह कार्य करता है-
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल लेंस




(D) अवतल लेंस


Q.5.वायु की आद्रता मापी जाती है-
(A) हाइड्रोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) अल्टीमीटर
(D) बैरोमीटर




(B) हाइग्रोमीटर


Q.6.भूकंप मापी यंत्र है-
(A) सीस्मोग्राफ
(B) हाइड्रोग्राफ
(C) काडिंयोग्राफ
(D) डिक्टाफोन




(A) सीस्मोग्राफ


Q.7.ध्वनि की तीव्रता मापी जाती है-
(A) डेसिबल में
(B) तरंग में
(C) आवर्ती में
(D) श्रव्य तरंग में




(A) डेसिबल में


Q.8.मानव रेटिना पर बना प्रतिबिंब होता है-
(A) वास्तविक एवं सीधा
(B) वास्तविक एवं उल्टा
(C) काल्पनिक एवं सीधा
(D) कल्पनिक एवं उल्टा‌




(B) वास्तविक एवं उल्टा


Q.9.वायुमंडलीय दाब की माप की जाती हैं-
(A) लैक्टोमीटर में
(B) मैनोमीटर में
(C) ऑडोमीटर में
(D) बैरोमीटर में




(D) बैरोमीटर में


Q.10.रक्त का दाब किस यंत्र से मापा जाता है-
(A) स्फिग्मोमैनोमीटर
(B) पायरोमीटर
(C) एनीमोमीटर
(D) गैल्वेनोमीटर




(A) स्फिग्मोमैनोमीटर


Q.11.ट्रांसफार्मर का क्रोड बना होता है-
(A) नरम लोहे का
(B) निकेल का
(C) तांबे का
(D) स्टील का




(A) नरम लोहे का


Q.12.पानी के अंदर ध्वनि सुनने का यंत्र कल आता है-
(A) पायरोमीटर
(B) एनीमोमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) हाइड्रोफोन




(D) हाइड्रोफोन


Q.13.लाउडस्पीकर में ऊर्जा परिवर्तन होता है-
(A) ध्वनि से यांत्रिक एवं यांत्रिक से विद्युत ऊर्जा में
(B) विद्युत से यांत्रिक एवं यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में
(C) ध्वनि से विद्युत एवं विद्युत से ध्वनि ऊर्जा में
(D) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में




(B) विद्युत से यांत्रिक एवं यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में


Q.14. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन होता है-
(A) डायनेमो में
(B) इलेक्ट्रिक हीटर में
(C) बैटरी में
(D) परमाणु बम में




(C) बैटरी में


Q.15.टेलीफोन लाइन में प्रवाहित होती है-
(A) ध्वनि ऊर्जा में
(B) विद्युत ऊर्जा में
(C) रेडियो उर्जा में
(D) यांत्रिक ऊर्जा में




(B) विद्युत ऊर्जा में



 Page No.
5 

No Comment
Add Comment
comment url