Science Gk Question Online Tast Part-17

Science Gk Question Online Tast Part-17

Science Gk Question Online Tast   मे आप को हर Online Test मे Science Samanya Gyan के Questions है। ये सभी Science Gk Questions, last previous year question paper मे से है। आप इन सभी Questions को ध्यान से Answer दे।


Q.1. एक धातु जी से लोहे के साथ मिलाकर stainless-steel बनाया जाता है, वह है-
(A) निकेल
(B) क्रोमियम
(C) जिंक
(D) एल्युमिनियम




(B) क्रोमियम


Q.2. निम्नलिखित में से कौन अलौह धातु है ?
(A) कोबाल्ट
(B) अल्युमिनियम
(C) निकेल
(D) आयरन




(B) अल्युमिनियम


Q.3.निम्नलिखित में से कौन एक रासायनिक अभिक्रिया नहीं है ?
(A) दूध का दही में परिवर्तन
(B) कास्ट का जलना
(C) जल में लवण का घुलना
(D) लोहा में मोरचा लगाना




(C) जल में लवण का घुलना


Q.4. निम्नलिखित फसलों में से किसमें सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण सक्रियता होती है ?
(A) कपास
(B) गन्ना
(C) दान
(D) गेहूं




(B) गन्ना


Q.5. जल में बोलते समय CO2 गैस उत्पन्न करती है-
(A) तीव्र अम्ल
(B) दुर्बल अम्ल
(C) तीव्र क्षार
(D) दुर्बल अम्ल




(B) दुर्बल अम्ल


Q.6. निम्न में से कौन सर्वाधिक तत्व है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) रेडियम
(D) सीसा




(D) सीसा


Q.7. प्रकाश की गति न्यूनतम होगी, जब यह गुजरती है-
(A) वायु से होकर
(B) जल से होकर
(C) काच से होकर
(D) निर्वात से होकर




(C) काच से होकर


Q.8.किसी दीपक की बत्ती से तेल ऊपर उठता है
(A) क्योंकि तिल वाष्पाशी है
(B) क्योंकि तेल अधिक हलका है
(C) पृष्ठ तनाव के कारण
(D) केशिकतत्व के कारण




(D) केशिकतत्व के कारण


Q.9. मोटर कार में कौन सा दर्पण लगा होता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) समतल-उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण




(D) उत्तल दर्पण


Q.10. तड़ित चालक निर्मित होते हैं-
(A) लौह से
(B) इस्पात से
(C) एल्युमिनियम से
(D) तांबा से




(D) तांबा से


Page
 16
 18
 19
No Comment
Add Comment
comment url