Science Gk Question Online Tast Part-15

Science Gk Question Online Tast Part-15

Science Gk Question Online Tast   मे आप को हर Online Test मे Science Samanya Gyan के Questions है। ये सभी Science Gk Questions, last previous year question paper मे से है। आप इन सभी Questions को ध्यान से Answer दे।


Q.1. इंसुलिन प्राप्त होता है-
(A) अदरक के प्रकंद से
(B) डहेलिया की जड़ों से
(C) बालसम पुष्प से
(D) आलू के कंद से




(B) डहेलिया की जड़ों से


Q.2. संसार का सबसे बड़ा पुष्प है-
(A) कमल
(B) रेफ्लेसिया
(C) बहुत बड़ा कैक्टस
(D) इनमें से कोई नहीं




(B) रेफ्लेसिया


Q.3. मटर पौधा है-
(A) शाक
(B) पुष्प
(C) झाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं




(A) शाक


Q.4. भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है ?
(A) हवा में चांदी के बर्तनों का काला होना
(B) मोमबत्ती का जलना
(C) दूध से दही बनना
(D) पानी में चीनी का घुलना




(D) पानी में चीनी का घुलना


Q.5. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है-
(A) लोहे और तांबे का
(B) लोहे और जस्ते का
(C) लोहे और क्रोमियम का
(D) लोहे तथा ग्रेफाइट का




(C) लोहे और क्रोमियम का


Q.6.परमाणु ऊर्जा में भारतीय कार्यक्रम के जनक हैं-
(A) एस० ए० बॉस
(B) एच० जे० भाभा
(C) एस० चंद्रशेखर
(D) एस० एस० भटनागर




(B) एच० जे० भाभा


Q.7. गामा किरणें हैं-
(A) उच्च ऊर्जा वाले विद्युत चुंबकीय तरंगे
(B) उच्च ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉन
(C) निम्न ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉन
(D) उच्च ऊर्जा वाले पॉजिट्रान




(A) उच्च ऊर्जा वाले विद्युत चुंबकीय तरंगे


Q.8. जिन धातुओं को पीटकर पतरे का रूप दिया जाता है, वह क्या कहलाती है-
(A) लचीली
(B) सुनम्य
(C) तन्य
(D) भुरभुरी




(C) तन्य


Q.9.सूर्य की परिक्रमा करने में सबसे कम समय कौन रहता है-
(A) वरुण
(B) पृथ्वी
(C) बृहस्पति
(D) शानि




(B) पृथ्वी


Q.10. पित्त का उत्सर्जन होता है-
(A) अग्नाशय द्वारा
(B) यकृत द्वारा
(C) तिल्ली द्वारा
(D) उदर द्वारा




(B) यकृत द्वारा


Page
 14
 17
No Comment
Add Comment
comment url