Science Gk Question Online Tast Part-12
Science Gk Question Online Tast Part-12
Science Gk Question Online Tast मे आप को हर Online Test मे Science Samanya Gyan के Questions है। ये सभी Science Gk Questions, last previous year question paper मे से है। आप इन सभी Questions को ध्यान से Answer दे।
Q.1. जैव विकास को
सर्वप्रथम किसने समझाया ?
(A) न्यूटन ने
(B) आइंस्टाइन ने
(C) चार्ल्स डार्विन
ने
(D) लैमार्क ने
(D) लैमार्क ने
Q.2.प्रकाश संश्लेषण
के लिए कौन सी गैस आवश्यक है
(A) O²
(B) CO
(C) N²
(D) CO²
(D) CO²
Q.3. रक्त वर्ग सार्वत्रिक दाता होता है ?
(A) B
(B) O
(C) A
(D) AB
(B) O
Q.4.पुरूष जीन संघटन
होता है -
(A) Y
(B) XX
(C) X
(D) XY
(D) XY
Q.5. प्रकाश संश्लेषण
होता है -
(A) रात्रि में
(B) दिन में और
रात्रि में
(C) दिन अथवा रात्रि
में
(D) केवल दिन में
(D) केवल दिन में
Q.6. प्रकाश भी करण की
प्रकृति होती है-
(A) तरंग के समान
(B) कण के समान
(C) तरंग एवं कण के
समान
(D) तरंग एवं कण,
किसी के समान नहीं
(C) तरंग एवं कण के समान
Q.7. सूर्य के प्रकाश
को धरती की सतह पर पहुंचने में लगने वाला समय है लगभग-
(A) 4.2 सेकेंड
(B) 8.3 मिनट
(C) 4.8 सेकेंड
(D) 3.6 घंटे
(B) 8.3 मिनट
Q.8. दूध उदाहरण है,
एक-
(A) विलयन का
(B) कालायड का
(C) इमल्यन का
(D) वायु विलयन का
(C) इमल्यन का
Q.9. अम्ल सिरके में
उपस्थित होता है-
(A) हाइड्रोक्लोरिक
अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
Q.10. निम्नलिखित में
से किसने कार्बन नहीं है ?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोयला
(D) इनमें से कोई
नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
Page
|