Science Gk Question Online Tast Part-10

Science Gk Question Online Tast Part-10

Science Gk Question Online Tast   मे आप को हर Online Test मे Science Samanya Gyan के Questions है। ये सभी Science Gk Questions, last previous year question paper मे से है। आप इन सभी Questions को ध्यान से Answer दे।


Q.1. टेलिस्कोप की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
(A) न्यूटन
(B) जेम्स वाट
(C) गैलीलियो
(D) चैडविक




(C) गैलीलियो


Q.2. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होता है ?
(A) X-किरण
(B) अल्फा किरण
(C) बीटा किरण
(D) गामा किरण




(C) बीटा किरण


Q.3. निम्नलिखित में कौन सी राशि सदिश नहीं है ?
(A) विस्थापन
(B) वेग
(C) बल
(D) आयतन




(D) आयतन


Q.4.निषेचन की क्रिया कहां पर होती है ?
(A) गर्भाशय में
(B) अंडवाहिनी में
(C) अंड ग्रंथि में
(D) योनि मार्ग में




(B) अंडवाहिनी में


Q.5.कशेरूक रज्जु में से कितनी जोड़ी तांत्रिकाए निकलती है ?
(A) 13
(B) 33
(C) 31
(D) 12




(C) 31


Q.6. निम्न धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है ?
(A) सीसा
(B) पारा
(C) निकिल
(D) टिन




(B) पारा


Q.7. सौर ऊर्जा निमन में से किस से प्राप्त होती है ?
(A) चंद्रमा
(B) समुंद्र
(C) सूर्या
(D) हवा




(C) सूर्या


Q.8. निम्न में से सबसे सख्त कौन है ?
(A) हीरा
(B) ग्लास
(C) प्लेटिनम
(D) क्वाट्रेज




(A) हीरा


Q.9.ठोस कपूर से कपूर बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) वाष्पीकरण
(B) हिमीकरण
(C) पिघलना
(D) ऊर्ध्वपातन




(D) ऊर्ध्वपातन


Q.10. वाहनों से निकलने वाली गैस कौन सी है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मार्स गैस
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड




(B) कार्बन मोनोऑक्साइड

Page
 10
 12
 13
No Comment
Add Comment
comment url