Gk Quiz, Samanya Gyan, Online Test Part-7

Gk Quiz, Samanya Gyan, Online Test Part-7

Gk Quiz, Samanya Gyan, online Test  मे आप को हर Online Test मे आप को 25 Samanya Gyan के Questions है। ये सभी Gk Questions, last previous year question paper मे से है। आप इन सभी Questions को ध्यान से Answer दे।

Gk Quiz, Samanya Gyan, online Test Part-7


Q.1.भारत में स्पीड पोस्ट की शुरुआत कब हुई
(A) 1976
(B) 1980
(C) 1986
(D) 1990




(C) 1986


Q.2.राउरकेला स्टील प्लांट की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई।
(A) इंग्लैंड
(B) सोवियत संघ
(C) यूएसए
(D) जर्मनी




(D) जर्मनी


Q.3.प्रथम दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किसे प्रदान किया गया।
(A) नरगिस दत्त को
(B) मधुबाला को
(C) अमृता प्रीतम को
(D) देविका रानी को




(D) देविका रानी को


Q.4.भारत का प्रथम  तेल शोधक कारखाना 1901 में कहां पर स्थापित किया गया।
(A) सूरत
(B) मथुरा
(C) डिगबोई
(D) लंकेश्वर




(C) डिगबोई


Q.5.भारत में पहली बार STD सेवा कानपुर और लखनऊ के बीच कब शुरू की गई।
(A) 1950 में
(B) 1960 में
(C) 1972 में
(D) 1985 में




(B) 1960 में


Q.6.फिल्म गांधी में गांधी की भूमिका किसने निभाई थी।
(A) रिचर्ड एटनबरो
(B) बेन किंग्सले
(C) श्याम बेनेगल
(D) सत्यजीत राय




(B) बेन किंग्सले


Q.7.बंगाल में कर का स्थाई बंदोबस्त प्रणाली किसने लागू की।
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड वेलेजली
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) लार्ड रिपन




(C) लार्ड कार्नवालिस


Q.8.भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे कहा जाता है।
(A) विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड मैकाले
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) चार्ल्स ग्रांट




(D) चार्ल्स ग्रांट


Q.9.अल्फ्रेड नोबेल ने डायनामाइट की खोज कब की।
(A) 1867 मैं
(B) 1835 में
(C) 1901 में
(D) 1980 में




(A) 1867 मैं


Q.10.नोबेल पुरस्कार किसके याद में उनकी पुण्यतिथि पर दिया जाता है।
(A) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(B) अल्फ्रेड नोबेल
(C) न्यूटन
(D) लुई पाश्चर




(B) अल्फ्रेड नोबेल


Q.11.भारत में प्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा कब की गई।
(A) 1965
(B) 1967
(C) 1978
(D) 1968




(D) 1968


Q.12.सती प्रथा का प्रतिबंध किसने लगाया था।
(A) विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लार्ड कर्जन




(A) विलियम बैंटिक


Q.13.अलफ्रेड नोबेल किस देश के निवासी थे।
(A) इंग्लैंड
(B) स्वीडन
(C) स्विजरलैंड
(D) फ्रांस




(B) स्वीडन


Q.14.राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परीक्षा परिषद (NCRT) की स्थापना किस वर्ष की गई।
(A) 1961 में
(B) 1980 में
(C) 1985 में
(D) 1986 मे




(A) 1961 में


Q.15.शिक्षा के सुधार में हंटर आयोग की स्थापना किसके शासनकाल में की गई।
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लार्ड कर्जन




(A) लॉर्ड रिपन


Q.16.कोलकाता मद्रास मुंबई में उच्च न्यायालय की स्थापना किसके शासनकाल में की गई।
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) विलियम बैटिंग
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लार्ड रिपन




(C) लॉर्ड कैनिंग


Q.17.नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे।
(A) अमर्त्य सेन
(B) मदर टेरिसा
(C) सी बी रमन
(D) रविंद्र नाथ टैगोर




(D) रविंद्र नाथ टैगोर

Q.18.बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था।
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) विलियम बेंटिक
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) लार्ड कर्जन




(C) वारेन हेस्टिंग्स


Q.19.भारत में प्रथम  IIT की स्थापना कहां पर हुई
(A) कानपुर में
(B) लखनऊ में
(C) मुंबई में
(D) खड़कपुर में




(D) खड़कपुर में


Q.20.नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम एशियाई कौन थे।
(A) डॉक्टर सी वी रमन
(B) नेल्सन मंडेला
(C) डॉक्टर सुकणों
(D) रविंद्र नाथ टैगोर




(D) रविंद्र नाथ टैगोर


Q.21.रवींद्रनाथ टैगोर को किस वर्ष नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया।
(A) 1913
(B) 1910
(C) 1915
(D) 1920




(A) 1913


Q.22.भारत में स्थानीय स्वशासन के जनक कौन थे।
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन




(D) लॉर्ड रिपन


Q.23.विश्व भारती विश्वविद्यालय के संस्थापक थे।
(A) डॉ राधाकृष्णन
(B) रविंद्र नाथ टैगोर
(C) मदर टेरेसा
(D) महात्मा गांधी




(B) रविंद्र नाथ टैगोर


Q.24.नोबेल पुरस्कार के तहत अधिकतम कितने व्यक्ति को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है।
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच




(B) तीन


Q.25.भारत में होम रूल लीग की स्थापना 1917 में किसके शासनकाल में की गई।
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) लार्ड कैनिंग




(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

  Page no.
 7
No Comment
Add Comment
comment url