Gk Quiz, Samanya Gyan, Online Test Part-18

Gk Quiz, Samanya Gyan, Online Test Part-18

Gk Quiz, Samanya Gyan, online Test  मे आप को हर Online Test मे आप को 15 Samanya Gyan के Questions है। ये सभी Gk Questions, last previous year question paper मे से है। आप इन सभी Questions को ध्यान से Answer दे।

Gk Quiz, Samanya Gyan, online Test Part-18


Q.1.विश्व बैंक का मुख्यालय कहां पर स्थित है।
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) न्यूयार्क
(D) वाशिंगटन डीसी




(D) वाशिंगटन डीसी


Q.2.अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां पर है।
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) न्यूयार्क
(D) वाशिंगटन डीसी




(D) वाशिंगटन डीसी


Q.3.एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां है।
(A) टोक्यो
(B) बर्जिंग
(C) कोलंबो
(D) मनीला




(D) मनीला


Q.4.अंतराष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहां है।
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क
(D) जेनेवा




(D) जेनेवा


Q.5.रेडक्रास की का मुख्यालय कहां पर स्थित है।
(A) वरन
(B) लंदन
(C) जेनेवा
(D) पेरिस




(C) जेनेवा


Q.6.रेड क्रॉस की स्थापना किस वर्ष की गई।
(A) 1863
(B) 1885
(C) 1890
(D) 1895




(C) 1890


Q.7.नाटो का मुख्यालय किस देश में स्थित है।
(A) बेल्जियम में
(B) लंदन में
(C) न्यूयॉर्क में
(D) दुबई में




(A) बेल्जियम में


Q.8.विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहां पर स्थित है।
(A) जेनेवा में
(B) टोकियो में
(C) लंदन में
(D) इटली में




(A) जेनेवा में


Q.9.सार्क का मुख्यालय कहां पर स्थित है।
(A) नई दिल्ली
(B) डाका
(C) पेशावर
(D) काठमांडू




(D) काठमांडू


Q.10.रेडक्रॉस का मुख्यालय कहां पर स्थित है।
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) टोकियो
(D) जनेवा




(D) जनेवा


Q.11.रेडक्रॉस दिवस किस तिथि को मनाया जाता है।
(A) 5 मार्च
(B) 14 अगस्त
(C) 8 मई
(D) 12 दिसंबर




(C) 8 मई


Q.12.इंटरपोल क्या है
(A) अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन
(B) अंतर्राष्ट्रीय बैंक
(C) अंतरराष्ट्रीय व्यापार
(D) अंतरराष्ट्रीय शोध




(A) अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन


Q.13.गुटनिरपेक्ष आंदोलन की स्थापना कहां की गई।
(A) न्यूयॉर्क
(B) बेलग्रेड
(C) पेरिस
(D) लंदन




(B) बेलग्रेड


Q.14.यूनेस्को की स्थापना किस वर्ष की गई।
(A) 1935
(B) 1946
(C) 1955
(D) 1965




(B) 1946


Q.15.सार्क का 8 वॉ सदस्य देश कौन है।
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) पाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान




(D) अफगानिस्तान

Page No.
17 

No Comment
Add Comment
comment url