Gk Quiz, Samanya Gyan, Online Test Part-9

Gk Quiz, Samanya Gyan, Online Test Part-9

Gk Quiz, Samanya Gyan, online Test  मे आप को हर Online Test मे आप को 25 Samanya Gyan के Questions है। ये सभी Gk Questions, last previous year question paper मे से है। आप इन सभी Questions को ध्यान से Answer दे।

Gk Quiz, Samanya Gyan, online Test Part-9


Q.1.भारत में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रमों का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(A) एपीजे अब्दुल कलाम
(B) डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा
(C) सतीश धवन
(D) डॉ सी वी रमन




(B) डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा


Q.2. U.N.O की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1935
(B) 1940
(C) 1945
(D) 1955




(C) 1945


Q.3.देश का प्रथम परमाणु रिएक्टर अप्सरा की स्थापना कब की गई ?
(A) 1945
(B) 1948
(C) 1956
(D) 1966




(C) 1956


Q.4.गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) पंचम




(D) पंचम


Q.5.रमन अनुसंधान केंद्र कहां पर स्थापित है ?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) मुंबई




(C) बेंगलुरु


Q.6.भारत में परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1940
(B) 1945
(C) 1948
(D) 1965




(C) 1948


Q.7.प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 12 अक्टूबर
(B) 12 दिसंबर
(C) 24 अक्टूबर
(D) 10 जनवरी




(C) 24 अक्टूबर


Q.8.भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कहां पर स्थापित है ?
(A) ट्रांबे मुंबई में
(B) कलपक्कम
(C) राजकोट
(D) देहरादून




(A) ट्रांबे मुंबई में


Q.9. U.N.O. की कार्यकारी भाषा कौन सी है ?
(A) अंग्रेजी
(B) फ्रेंच
(C) स्पेनिश
(D) दोनों A और B




(D) दोनों A और B


Q.10.कौन सी पंचवर्षीय योजना पूरी तरह से असफल रही ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ




(C) तृतीय


Q.11.अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
(A) नीदरलैंड में
(B) स्विजरलैंड में
(C) फ्रांस में
(D) इंग्लैंड में




(A) नीदरलैंड में


Q.12.इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कहां पर स्थित है ?
(A) कलपक्कम में
(B) नलगोरा में
(C) ट्रांबे में
(D) कोलकाता मै




(A) कलपक्कम में


Q.13.सुरक्षा परिषद में कुल कितने सदस्य देश होते हैं ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20




(D) 20


Q.14.रावतभाटा परमाणु विद्युत घर किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) राजस्थान




(D) राजस्थान


Q.15.भारत का प्रथम परमाणु विस्फोट 18 मई 1974 को किस स्थान पर किया गया ?
(A) चांदीपुर (उड़ीसा)
(B) कोचीन (केरल)
(C) गुवाहाटी (असम)
(D) पोखरण (राजस्थान)




(D) पोखरण (राजस्थान)


Q.16.दुनिया का पुलिस मैन किसे कहा जाता है ?
(A) महासभा को
(B) सामाजिक व आर्थिक परिषद को
(C) सुरक्षा परिषद को
(D) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को




(C) सुरक्षा परिषद को


Q.17.भारत का प्रथम भारी जल संयंत्र कहां पर स्थापित है ?
(A) कलपक्कम में
(B) ट्रांबे
(C) नरोरा
(D) नांगल पंजाब में




(D) नांगल पंजाब में


Q.18.अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20




(C) 15


Q.19. संयुक्त राष्ट्र संघ  में सर्वाधिक बार वीटो का प्रयोग कौन से देश ने किया है ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) चीन
(D) फ्रांस




(B) रूस


Q.20.बान-की-मून किस देश के निवासी थे ?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) वर्मा
(D) दक्षिण कोरिया




(D) दक्षिण कोरिया


Q.21.अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(A) 4 वर्ष का
(B) 5 वर्ष का
(C) 6 वर्ष का
(D) 9 वर्ष का




(D) 9 वर्ष का


Q.22.संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रथम महिला अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया ?
(A) एनी बेसेंट को
(B) सरोजिनी नायडू को
(C) अमृता कौर को
(D) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित




(D) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित


Q.23.सुरक्षा परिषद में कितने स्थाई सदस्य हैं ?
(A) 10
(B) 5
(C) 8
(D) 15




(B) 5


Q.24.भारत में दूसरी बार परमाणु परीक्षण किस वर्ष किया गया ?
(A) 1985
(B) 1990
(C) 1995
(D) 1988




(D) 1988


Q.25.'चुखा' किन दो देशों की संयुक्त जल परियोजना है ?
(A) भारत और भूटान
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) भारत और अफगानिस्तान
(D) भारत और चीन




(A) भारत और भूटान

  Page no.
10 
No Comment
Add Comment
comment url