Haryana Board Class 10 Syllabus 2020-21

HBSE New Syllabus of Class 10 2020-21

बच्चों आपके लिए मैं 10 Class हरियाणा शिक्षा बोर्ड का सिलेबस लेकर आया हूं ।। कोरोना महामारी के चलते हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि स्कूल न खोलने के कारण बच्चों ऑनलाइन तैयारी नहीं हो पा रही है, तो हरियाणा सरकार ने दसवीं क्लास का 30% सिलेबस घटा दिया है।। आज हम इस पोस्ट पर आप सभी को 10th क्लास का सिलेबस बताएंगे और दोस्तों साथ में आप यहां से पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर सकते हैं ।। 

आज की इस पोस्ट से आप दसवीं क्लास का हर सब्जेक्ट का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।।
HBSE New Syllabus of Class 10 2020-21
Haryana Board Class 10 Syllabus 2020-21

वैसे तो यह है सिलेबस हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर मौजूद है लेकिन हमने अपनी पोस्ट पर भी उपलब्ध करवा दिया है ।। हरियाणा शिक्षा बोर्ड 10th सिलेबस 2021 के सामान्य सब्जेक्ट इंग्लिश, हिंदी, साइंस, सामाजिक विज्ञान, गणित, फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस सभी सब्जेक्ट का सिलेबस हमने डाल दिया है।।

नोट :- HBSE 10th Class All Subjects Syllabus 2021-2022 PDF Download कर सकते हैं ।।

HBSE class 10 syllabus 2020-21 PDF Download (Subject- Wise)

English-

सबसे पहले हम English का सिलेबस देखेंगे, English सबके लिए Compulsory होती है ।। 
English Grammer Portion to be deleted
1. Use of Passive Voice
2. Clauses (Noun, Adverb Classes of Conditions and Time Relative)
3. Prepositions कम कर दिया है ।।और अधिक जानकारी के लिए HBSE 10 Class English Class PDF Download करें।। 


Hindi 


Math 

कोरोना महामारी के चलते हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10th Class Math का सिलेबस बी काम कर दिया है।

नोटः शैक्षिक सत्र 2020-21 के कोरोना के दृष्टिगत निम्नलिखत पाठों के टॉपिक/सब-टॉपिक हटा दिये गये हैं:
1 पाठ-01 अभ्यास 1.1
2 पाठ-02 अभ्यास 2.3
3 पाठ-03 अभ्यास 3.5
4 पाठ-04 अभ्यास4.3
5 पाठ-05 अभ्यास 5.3 में प्रश्न 15 से 20 तक हटा दिये गये हैं।
6 पाठ-06 प्रमेय 6.6, 6.9 हटा दिये गये है।
7 पाठ-07 अभ्यास 7.3
8 पाठ-08अभ्यास 8.3
9 पाठ-11 अभ्यास 11.1 प्रश्न संख्या -2 से 7 हटा दिये गये हैं ।।
10 पाठ-12 अभ्यास 12.2 प्रश्न संख्या-7 हटा दिया गया है।
11 पाठ-13 अभ्यास 13.4 हटा दिया गया है।
12 पाठ-14 पग विचलन विधि अभ्यास 14.4 हटा दिया गया है ।।


Social Science

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सामाजिक विज्ञान के सिलेबस को भी 30% कम कर दिया है अधिक जानकारी के लिए आप PDF को डाउनलोड कर सकते हैं दिए गए लिंक से



Science Syllabus

शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कोविड के कारण निम्नलिखित टॉपिक पाठों से हटाये गये है:

पाठ-3 धातु एवं अधातु।

3.4 धातुओं की प्राप्ति।
3.4.2 अयस्कों का समृद्धिकरण।
3.4.3 सक्रियता श्रेणी में नीचे आने वाली धातुओ का निष्कर्षण ।
3.4.4 सक्रियता श्रेणी के मध्य में स्थित धातुओ का निष्कर्षण।
3.4.5 सक्रियता श्रेणी में सबसे ऊपर स्थित धातुओ का निष्कर्षण ।
3.4.6 धातुओं परिष्करण।
3.5 संक्षारण।


पाठ-4 कार्बन एवं उसके यौगिक।

4.2.1 संतृप्त एवं असंतृप्त कार्बन योगिक।
4.2.5 कार्बन यौगिकों की नामपद्धति
4.3 कार्बन यौगिकों के रासायनिक गुणधर्म ।
4.4 कुछ महत्वपूर्ण कार्बन यौगिकः एथनॉल तथा एथेनॉइक अम्ल ।
4.5 साबुन और अपमार्जक।

पाठ-7 नियंत्रण एवं समन्वय ।

7.1 जन्तु-तंत्रिकातंत्र
7.1.1 प्रतिवर्ती क्रिया में क्या होता है?
7.1.2 मानव मस्तिष्क।
7.2 पादपों में समन्वय।
7.3 जन्तुओं में हॉर्मोन।

पाठ-9 अनुवंशिकता एवं जैव विकास।

9.3से 9.6.1विकास से लेकर 9.6.1 मानव विकास तक हटा दिया गया है।

पाठ-11 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार।

11.2 दृष्टि दोष तथा उनका संशोधन ।

पाठ-13 विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव ।

13.6 विधुत जनित्र।
13.7 घरेलू विघुत परिपथ।

Computer Science


Sanskrit syllabus



Home Science


Home Science HBSE Class 10TH Syllabus Dwonlaod -Click Hare

Physical Education 10th Class Syllabus HBSE

Note: topic/sub-topic deleted detail is as under

Chapter- Environmental Health
-Environment of a School keeping in view of Health
-Role of an individual in promotion of Environment.

Chapter -Food and Nutrition

-Meaning of Malnutrition
-Diseases due to malnutrition

Chapter- National and International Sports:

-Asian Games
-Indian Olympic Association

Chapter- National Integration: Patriotism,

-Role of physical education in society for brotherhood and peace.

Chapter- Communicable diseases and their immunization.

-Immunity Power

Chapter- Preliminary knowledge of body system.

-Glandular system, Excretory system and Reproductive system.

Chapter- Importance of competition in games & sports.

-Type of Tournaments

Chapter- Women and their sports participation

-Anatomical, Physiological and Psychological Differences among Males and Females.



अगर विद्यार्थी आपका कोई सब्जेक्ट रह गया है तो इस लिंक पर क्लिक कर कर डाउनलोड कर सकते है ।। Click here
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url